हरिद्वार , लक्सर के युवक ने कनखल और हरिद्वार क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे डाला। चोरी के लगभग 20 लाख के सोने और चांदी के जेवर भी उसने लक्सर के सुनार को औने-पौने दाम पर बेच दिए। युवक के हत्थे चढ़ने के बाद पुलिस ने लक्सर में दबिश दी, पर सुनार फरार हो गया। पुलिस उसके भाई से पूछताछ कर रही है। पिछले दिनों हरिद्वार और कनखल क्षेत्र में चोरी की 10 से अधिक घटनाएं घटी थी।
इनमें से कुछ मामलों में कनखल थाने में मुकदमे दर्ज हैं। तफ्तीश के दौरान चोर का सुराग लगने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला कि चोर लक्सर का निवासी है और कनखल में किराये के कमरे में रहता है। उसने चोरी की कई घटनाओं को स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी का लगभग 50 तोले सोना और कुछ चांदी के जेवर उसने लक्सर के सुनार को औने-पौने भाव पर बेचे हैं। चोर के मुताबिक सुनार ने ही उसे अपनी गारंटी पर कनखल में किराये का कमरा भी दिलवाया था।
इसके बाद देर शाम कनखल पुलिस ने लक्सर पहुंचकर सुनार के घर पर दबिश दी, परंतु सुनार फरार हो गया। पुलिस टीम सुनार के भाई को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। एसओ कनखल विकास भारद्वाज ने बताया कि चोरी के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लक्सर के सुनार का भी इसमें नाम सामने आया है।000दो बार जेल जा चुका है सुनारः चोरी के तकरीबन 40 लाख के जेवर खरीदने में लक्सर के जिस सुनार का नाम सामने आया है, वह सहारनपुर का निवासी है। सहारनपुर में वह हाथी दांत की तस्करी और चोरी के सोने की खरीद फरोख्त में दो बार जेल जा चुका है। लक्सर में भी वह खुद को व्यापारियों के एक संगठन का अध्यक्ष बताता है। हाल ही में उसने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की है।