देहरादून। येस बैंक ने हाल ही में एक्सएल-रेट सेविंग्स अकाउंट को लॉन्च किया है, इसके अंतर्गत उच्चतम रिटर्न प्राप्त करने की ग्राहकों की इच्छा को विशेष रूप से ध्यान दिया गया है । यह स्मार्ट बचत खाता 1 लाख रुपये से अधिक शेष राशि को स्वचालित तरीके से फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में ट्रांसफर करता है, जिसके फलस्वरूप अतिरिक्त धनराशि पर अधिक ब्याज दर प्रदान किया जाता है। बचत खाते में 1 लाख रुपये से अधिक की राशि को एक वर्ष, एक दिन की समयावधि (एफडी हेतु न्यूनतम राशि 25,000 रुपये) के लिए एफडी में जमा कर दिया जाएगा।
इस खाते के साथ, ग्राहक अब ऑटो स्वीप-इन और स्वीप-आउट सुविधा के जरिए नगद धनराशि की उपलब्धता को आसानी से सुनिश्चित कर सकते हैं तथा बचत खाते से एक से ज्यादा डिपॉजिट को लिंक भी कर सकते हैं। खाते में शेष राशि के 25,000 रुपये से कम हो जाने की स्थिति में, कमी को उस बचत खाते से जुड़ी एफडी से समायोजित किया जाता है। जमा राशि को 1 रुपये के गुणकों में ’बाद में आओ पहले जाओ’ के आधार पर विभाजित किया जाता है, और इस प्रकार खाते में कमी को पूरा करने के लिए सिर्फ आवश्यकता राशि को एफडी से बचत खाते में भेज दिया जाता है, जबकि शेष राशि पर एफडी का अधिकतम ब्याज मिलना जारी रहता है।