देहरादून। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था के नाम पर आम नागरिकों को होने वाली परेशानी के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों से देहरादून की यातायात व्यवस्था में डायवर्ट किये गये ट्रैफिक के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि देहरादून के विभिन्न चैराहों पर जिस प्रकार से यातायात को डायवर्ट किया गया है उससे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि चाहे मरीजों को लेजाने वाली ऐम्बुलंेस हो या स्कूली बच्चों को लेकर जाने वाली गाडिया उन्हें घण्टों जाम का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह अव्यवस्थित बताते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था में किये जा रहे रोज के प्रयोगों से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लालचन्द शर्मा ने कहा कि बदली गई टैªफिक व्यवस्था के बारे में पहले शहर के नागरिकों को जानकारी दी जानी चाहिए थी परन्तु ऐसा नहीं किया गया जिससे लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले से ही बिगडी यातायात व्यवस्था को रूट डायवर्ट कर और बिगाडा जा रहा है जिसका खामियाजा मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस और स्कूली वाहनो ंको भी भुगतना पड़ रहा है।